आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बुधवार 5 अक्टूबर को भारत में जनसंख्या नीति की मांग की। भागवत ने विजय दशमी पर नागपुर से अपने राष्ट्रीय संबोधन में कई विवादास्पद मुद्दों पर अपनी बात रखी। आरएसएस जनसंख्या नीति की की मांग पहले भी करता रहा है। उसकी इस मांग के पीछे निशाने पर भारत के मुसलमान होते हैं, जिनके बारे में संघ और बीजेपी की प्रचार मशीनरी ने मशहूर कर दिया है कि मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं। हालांकि सरकारी रिपोर्टें इसका खंडन करती रही हैं।