आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बुधवार 5 अक्टूबर को भारत में जनसंख्या नीति की मांग की। भागवत ने विजय दशमी पर नागपुर से अपने राष्ट्रीय संबोधन में कई विवादास्पद मुद्दों पर अपनी बात रखी। आरएसएस जनसंख्या नीति की की मांग पहले भी करता रहा है। उसकी इस मांग के पीछे निशाने पर भारत के मुसलमान होते हैं, जिनके बारे में संघ और बीजेपी की प्रचार मशीनरी ने मशहूर कर दिया है कि मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं। हालांकि सरकारी रिपोर्टें इसका खंडन करती रही हैं।
धार्मिक आबादी के असंतुलन को नजरन्दाज न किया जाएः RSS
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने आज गुरुवार 5 अक्टूबर को नागपुर में दशहरा रैली को संबोधित किया। उनके भाषण को गौर से पढ़ा जाना चाहिए। उनके भाषण से यह साफ हो गया कि बीजेपी को केंद्र की सत्ता में बनाए रखने के लिए संघ हिन्दुत्व की राजनीति के सहारे ही आगे बढ़ना चाहता है। ऐसे मुद्दे बीजेपी को राज्य विधानसभा चुनाव में भी मदद करते हैं। भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण नीति की मांग की। यानी बच्चा पैदा करने पर नियंत्रण। उनके भाषण का सार यही है कि कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना। पढ़िए पूरा भाषण।
