पूर्वी लद्दाख के देमचोक में चारडिंग नाला के भारतीय हिस्से में चीनियों ने तंबू लगा लिए हैं। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यह वही देमचोक गाँव का क्षेत्र है जहाँ चीन ने क़रीब 20 दिन पहले अपने सैनिक भेजे थे। एक रिपोर्ट के अनुसार तब चीनी सैनिक कई वाहनों पर सवार होकर बड़े चीनी झंडे लेकर भारतीय इलाक़े में घुसे थे और वहाँ क़रीब आधे घंटे तक रहे थे। सितम्बर 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के वक़्त ही चीनी सेना वहाँ घुस गई थी और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिनपिंग से इस बारे में शिकायत करने के एक सप्ताह बाद ही चीनी सेना वहाँ से पीछे हटी थी।