निर्देशक एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब्स 2023 का अवार्ड मिला है। यह पहली भारतीय फिल्म है जिसने गोल्डन ग्लोब्स का अवार्ड जीता है। इस गाने में संगीत एमएम कीरावनी ने दिया था जबकि गायक काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज थे। चार अन्य गाने भी इस अवार्ड को हासिल करने की दौड़ में थे।