राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के तलाक़ वाले बयान पर फ़िल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने तीख़ी प्रतिक्रिया दी है। भागवत ने कहा था, ‘इन दिनों तलाक़ के मामले बहुत ज़्यादा बढ़ गये हैं। लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ते हैं। पढ़े-लिखे और समृद्ध परिवारों में तलाक़ के मामले ज़्यादा सामने आ रहे हैं क्योंकि पढ़ाई और संपन्नता से अहंकार आता है और इस वजह से परिवार टूट रहे हैं।’ संघ प्रमुख ने कहा था कि इससे समाज भी टूटता है क्योंकि समाज भी एक परिवार ही है। भागवत अहमदाबाद में संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।