दिल्ली के झंडेवालान में आरएसएस का नया दफ्तर
दिल्ली के झंडेवालान में स्थित केशव कुंज (नई बिल्डिंग) में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का दफ्तर ट्रांसफर हुआ। यह करीब चार एकड़ में फैला है। खास बात यह है कि यहां पर पांच बेड वाला अस्पताल और आराम करने के लिए बड़े लॉन भी हैं। संघ का नया दफ्तर भाजपा मुख्यालय से भी बड़ा है और इसमें संघ के कार्यालय, आवासीय स्थान और अन्य गतिविधियों के लिए जगह है।