आरएसएस का मुस्लिम प्रेम रह-रह कर जाग उठता है। आरएसएस के तीन नेताओं ने एक दिन पहले मुस्लिम लीडरशिप से तीन घंटे तक बंद कमरे में बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के भाषण और आरएसएस की इन तमाम कोशिशों के बीच में कोई कड़ी जरूर जुड़ती है।
संघ-मुस्लिम नेताओं की फिर बैठक, पर रवैया क्यों नहीं बदलता
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

आरएसएस के तीन प्रमुख नेताओं ने मुस्लिम लीडरशिप के साथ फिर बैठक की है। संघ मुसलमान नेताओं से संपर्क की कोशिश में रहता है लेकिन अगले दिन डीएनए को लेकर बहस छेड़ देता है। कौन लोग हैं जो बातचीत कर रहे हैं और क्या उससे दोनों समुदायों के बीच कोई पुल बनेगा।























