राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने मुखपत्र 'पाँचजन्य' में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फ़ोसिस पर छपे एक लेख से खुद को अलग कर लिया है। उसने कहा है कि लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं, संघ के नहीं।
आरएसएस ने इन्फ़ोसिस पर 'पाँचजन्य' के लेख से खुद को किया अलग
- देश
- |
- 5 Sep, 2021

आरएसएस के मुखपत्र 'पाँचजन्य' में कहा गया था कि इन्फ़ोसिस के ज़रिए राष्ट्रविरोधी ताक़तें देश को कमज़ोर कर रही हैं, अब उसने कहा है कि ये लेखक के निजी विचार हैं।

बता दें कि 'पाँचजन्य' के ताज़ा अंक में एक लेख छपा था, जिसमें पूछा गया था, "क्या राष्ट्र-विरोधी शक्ति इसके माध्यम से भारत के आर्थिक हितों को चोट पहुँचाने की कोशिश कर रही है?"
'पाँचजन्य' के लेख में कहा गया है कि इन्फ़ोसिस द्वारा विकसित जीएसटी और आयकर रिटर्न वेबसाइटों में गड़बड़ियों के कारण, "देश की अर्थव्यवस्था में करदाताओं के विश्वास को चोट लगी है। क्या इन्फ़ोसिस के माध्यम से राष्ट्र विरोधी ताकतें भारत के आर्थिक हितों को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं?"























