संघ और बीजेपी यह क़तई नहीं चाहते कि उन पर कोई यह तोहमत लगाए कि वे आरक्षण के ख़िलाफ़ हैं। ऐसे में होसबाले ने यह बयान देकर आरक्षण को लेकर संघ का स्टैंड साफ करने की कोशिश की है।
हालांकि मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा था कि सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए संविधान में जितना आरक्षण दिया गया है, संघ का इसे पूरा समर्थन है और यह संघ का पुराना स्टैंड है।