रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के खिलाफ हालिया व्यापारिक धमकियों को कड़ा जवाब दिया है। भारत के समर्थन में रूस ने टैरिफ़ की अमेरिकी धमकियों को 'गैरकानूनी' और 'नवऔपनिवेशिक' करार दिया है। रूस ने कहा कि अमेरिका ग्लोबल साउथ के देशों पर अपनी आर्थिक दबदबा बनाए रखने के लिए 'राजनीति से प्रेरित दबाव' डाल रहा है।
भारत के समर्थन में आया रूस बोला, ट्रंप की टैरिफ़ धमकियाँ ग़ैरक़ानूनी
- देश
- |
- 5 Aug, 2025
रूस से तेल आयात को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों पर रूस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रूस ने ट्रंप के बयानों को ग़ैरक़ानूनी और ग़लत बताया है। जानिए इस कूटनीतिक बयान के मायने।

रूस का यह बयान तब आया है जब ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदने और सैन्य उपकरणों के आयात के लिए 25% टैरिफ़ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की धमकी दी। रूस ने अपने बयान में कहा कि वह भारत जैसे ब्रिक्स देशों और ग्लोबल साउथ के सहयोगियों के साथ मिलकर इस तरह के 'गैरकानूनी प्रतिबंधों' का विरोध करेगा।
ट्रंप की धमकी और भारत का जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भारत के खिलाफ तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'भारत रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है और इसे खुले बाजार में भारी मुनाफे के लिए बेच रहा है। उन्हें यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन से मरने वाले लोगों की कोई परवाह नहीं है। इस वजह से मैं भारत द्वारा अमेरिका को भुगतान किए जाने वाले टैरिफ को काफी ज़्यादा बढ़ा दूँगा।' कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ़ और रूसी आयात पर अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की घोषणा की थी।