रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के खिलाफ हालिया व्यापारिक धमकियों को कड़ा जवाब दिया है। भारत के समर्थन में रूस ने टैरिफ़ की अमेरिकी धमकियों को 'गैरकानूनी' और 'नवऔपनिवेशिक' करार दिया है। रूस ने कहा कि अमेरिका ग्लोबल साउथ के देशों पर अपनी आर्थिक दबदबा बनाए रखने के लिए 'राजनीति से प्रेरित दबाव' डाल रहा है।