नेपाल की सड़कों पर भड़की हिंसा और अराजकता ने न केवल पड़ोसी देश को हिलाकर रख दिया, बल्कि भारत के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है! कम से कम शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने तो यही चेताया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि भारत की स्थिति भी चिंताजनक है और नेपाल जैसा हाल यहाँ भी हो सकता है। 'सामना' के तीखे संपादकीय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'नेपाल की आग से भारत को सबक लेना चाहिए, वरना बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की चिंगारी देश को भी लपेटे में ले सकती है।'