संसद टीवी का यू-ट्यूब चैनल टर्मिनेट यानी बंद कर दिया गया है। ऐसा क्यों किया गया, इसका जवाब संसद टीवी के यू-ट्यूब चैनल पर लिखा आ रहा है जिसका मोटा-मोटा अर्थ यह है कि यू-ट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए इस खाते को बंद कर दिया गया है। तो सवाल है कि संसद टीवी भी क्या कम्युनिटी गाइडलाइंस यानी सामुदायिक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था?
कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन पर संसद टीवी का यू-ट्यूब चैनल बंद!
- देश
- |
- 15 Feb, 2022
हाल ही में शुरू हुए संसद टीवी के यू-ट्यूब चैनल क्या इसके कम्युनिटी गाइडलाइंल जैसे मामूली निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहा था? आख़िर उस चैनल का खाता बंद क्यों कर दिया गया?

यू-ट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस में आम तौर पर निर्देश होते हैं कि ऐसी चीजों का ही प्रसारण किया जा सकता है जो उस देश के नियम-क़ानून का उल्लंघन नहीं करता हो और भड़काऊ, हिंसा को बढ़ावा देने वाला, अश्लील जैसी सामग्री नहीं हो।