भारत आए सऊदी अरब के शहजादा मुहम्मद-बिन-सलमान ने आतंकवाद पर चिंता जताई, भारत को मदद का भरोसा दिया, लेकिन पाकिस्तान पर चुप रहे। उन्होंने साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह तो कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर सऊदी अरब और भारत की चिंताएँ एक समान हैं और वे आतंकवाद से लड़ने में भारत की मदद करेंगे, पर उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया और न ही पुलवामा हमले का ज़िक्र किया। इसे भारत के प्रति उदासीनता के रूप में देखा जा रहा है।