स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा और कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा को सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों के ख़िलाफ़ अलग-अलग याचिकाएँ दायर की गई हैं और इसमें अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की इजाज़त माँगी गई है। अटॉर्नी जनरल ने पहले ही इसकी इजाज़त दे दी है और अब सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया है। कुनाल कामरा पर यह कार्यवाही उनके ट्वीट को लेकर की गई है जबकि तनेजा पर सुप्रीम कोर्ट से जुड़ा कार्टून बनाने के लिए।