सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा से सवाल किया कि उन्होंने इन-हाउस जाँच प्रक्रिया में हिस्सा लेने के बाद उसकी वैधता को कैसे चुनौती दी। कोर्ट ने यह भी पूछा कि यदि जस्टिस वर्मा का मानना था कि जाँच समिति को जाँच करने का अधिकार नहीं था तो उन्होंने समिति के रिपोर्ट सौंपने तक इंतजार क्यों किया। इसके साथ ही अदालत ने उनकी याचिका से जुड़े कई मुद्दों पर उनसे तीखे सवाल किए।