बिश्केक में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में सारा फ़ोकस ही बदला हुआ लग रहा है। भारतीय टीवी चैनल और अख़बार ऐसा दर्शा रहे हैं, जैसे यह आठ राष्ट्रों की बैठक भारत-पाक तनाव को लेकर ही हो रही है। वास्तव में इस बैठक का असली मुद्दा यह है कि रुस और चीन मिलकर अमेरिकी दादागीरी का मुक़ाबला कैसे करें। ये दोनों महाशक्तियाँ अपने दंगल में भारत को भी शामिल करना चाहती हैं लेकिन भारत और अमेरिका के रिश्तों में थोड़े से तात्कालिक तनाव के बावजूद काफ़ी गहराई पैदा हुई है।