हिंडनबर्ग रिसर्च और भारतीय शेयर बाजार अथॉरिटी सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच का विवाद और बढ़ गया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अडानी समूह पर हितों के टकराव और वित्तीय अनियमितता का ताजारोप लगाया है। सेबी प्रमुख बुच और उनके पति धवल बुच द्वारा दिग्गज भारतीय कारोबारी गौतम अडानी की कंपनियों के प्रति उदारता के आरोपों का खंडन करने के बाद अमेरिकी शॉर्ट-सेलर ने ताजा हमला किया। माधबी, धवल और अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के दावों को "निराधार आरोप और आक्षेप" बताया था। लेकिन दोनों की सफाई के बाद मामला शीशे की तरह और साफ हो गया।