सीबीआई के नए निदेशक के चुनाव के लिए चयन समिति की बैठक 24 जनवरी को होगी। कुछ दिन पहले समिति ने सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा को उनके पद से हटा दिया था। वर्मा ने इसके विरोध में पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं।