किसानों के तेवरों से बैकफ़ुट पर आई मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं के पुराने बयानों को सामने ला रही है। उसका कहना है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान जो बात सरकार में शामिल मंत्री कहते थे, आज उसी बात का वे विरोध कर रहे हैं। मोदी सरकार और बीजेपी का कहना है कि ये नेता अपनी सियासी बंदूक चलाने के लिए किसानों के कंधे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
एपीएमसी एक्ट में छोटे सुधारों की बात कही थी: शरद पवार
- देश
- |
- 9 Dec, 2020
किसानों के तेवरों से बैकफ़ुट पर आई मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं के पुराने बयानों को सामने ला रही है।

क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद यूपीए सरकार में कृषि मंत्री रहे शरद पवार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में शरद पवार की दो चिट्ठियों को सार्वजनिक किया था।