मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार गुप्ता और विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के बीच टकराव और तेज हो गया है। दरअसल, ज्ञानेश कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा था कि वह अपने “वोट चोरी” के आरोपों को शपथपत्र (affidavit) के जरिए साबित करें या फिर पूरे देश से माफी माँगें। सीईसी ज्ञानेश ने राहुल का नाम लिए बिना यह धमकी दी थी। उनके कहने का अंदाज आपत्तिजनक था। इसी के बाद INDIA गठबंधन ने उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर गंभीर चर्चा शुरू कर दी है।