गुजरात में रिलायंस फाउंडेशन के विश्वस्तरीय वनतारा यानी ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल यानी एसआईटी की रिपोर्ट में वनतारा को क्लीन चिट देते हुए कहा गया कि हाथियों सहित सभी जानवरों का अधिग्रहण पूरी तरह से कानूनी और नियामक दायरे में हुआ है। अदालत ने यह भी साफ़ कर दिया कि हम इस मामले को बंद कर रहे हैं और हम रिपोर्ट को स्वीकार कर रहे हैं।
वनतारा को SC से बड़ी राहत: SIT ने दी क्लीन चिट, 'जानवरों का अधिग्रहण पूरी तरह सही'
- देश
- |
- 15 Sep, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने वनतारा को बड़ी राहत दी। SIT की जांच में वनतारा को क्लीन चिट मिली और जानवरों का अधिग्रहण पूरी तरह कानूनी पाया जाना बताया। जानें पूरी विवाद क्या है।

वनतारा चिड़ियाघर जामनगर में पीएम मोदी के साथ अनंत अंबानी का फाइल फोटो
वनतारा में जानवरों के अधिग्रहण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मौखिक रूप से टिप्पणी की कि पहली नज़र में यह अधिग्रहण नियमों के अनुसार हुआ है। कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल ने अपनी जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई। एसआईटी को यह जाँच करने का निर्देश दिया गया था कि क्या भारत और विदेशों से खासकर हाथियों के अधिग्रहण में सभी कानूनों का पालन किया गया है।