नीति आयोग की तरह राज्यों में भी इसी तरह की संस्था बनाई जाएगी। यूपी समेत चार राज्यों में इस पर काम शुरू करना है। नीति आयोग का मानना है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र (डेवलप्ड नेशन) बनाने का जो सपना देखा है, उसमें राज्यों की नीति आयोग जैसी संस्थाओं की मुख्य भूमिका होगी। इन्हें राज्य परिवर्वतन संस्थान (एसआईटी) नाम दिया गया है। अभी तक किसी भी विपक्ष शासित राज्य ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
राज्यों में भी नीति आयोग की तर्ज पर एसआईटी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नीति आयोग की तरह राज्यों में एसआईटी यानी राज्य परिवर्तन संस्थान बनाए जाएंगे। पीएम मोदी के 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में यह पहल की जा रही है। यूपी समेत चार राज्यों में एसआईटी पर काम शुरू हो चुका है। हालांकि अभी तक एक भी विपक्ष शासित राज्य ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
