किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा की एक अहम बैठक सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर हो रही है। इसमें तमाम बड़े किसान नेता भाग ले रहे हैं। जब से मोदी सरकार ने कृषि क़ानून वापस लिए हैं, तब से यह कहा जा रहा है कि किसान आंदोलन ख़त्म हो सकता है। लेकिन किसानों ने अपनी छह और मांगों को सरकार के सामने रखा है और हुंकार भरी है कि इनके पूरा हुए बिना वे आंदोलन ख़त्म नहीं करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक जारी
- देश
- |
- 4 Dec, 2021
किसानों ने अपनी छह और मांगों को सरकार के सामने रखा है और हुंकार भरी है कि इनके पूरा हुए बिना वे आंदोलन ख़त्म नहीं करेंगे। क्या सरकार इन्हें मानेगी?

केंद्र सरकार ने पंजाब के कुछ किसान नेताओं से एमएसपी के लिए कमेटी बनाने के लिए पांच सदस्यों के नाम मांगे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि इन नामों को लेकर भी कोई फ़ैसला इस बैठक में हो सकता है।