सोनम वांगचुक लद्दाख की पहचान हैं। लेकिन वो किसी समय प्रधानमंत्री मोदी के बड़े प्रशंसक और तरफदार रहे। लेह के इस इंजीनियर की पहचान क्लाइमेटचेंज एक्टिविस्ट के रूप में भी है। सोनम को शुक्रवार को लेह में हिंसा के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर सरकार ने एनएसए यानी रासुका लगाया। इसका अर्थ यह है कि देश की सुरक्षा को उनसे खतरा है, तभी इस कानून को उनके ऊपर तामील किया गया है।
लद्दाखः कभी पीएम मोदी के प्रशंसक रहे सोनम वांगचुक के विचार कैसे बदले
- देश
- |
- |
- 26 Sep, 2025
Sonam Wangchuk Arrested Ladakh Movement: सोनम वांगचुक, जो कभी प्रधानमंत्री मोदी के मुखर समर्थक थे, अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ़्तार कर लिए गए। सोनम लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लंबे समय से आंदोलन चला रहे थे।
सोनम वांगचुक और पीएम मोदी