सोनम वांगचुक लद्दाख की पहचान हैं। लेकिन वो किसी समय प्रधानमंत्री मोदी के बड़े प्रशंसक और तरफदार रहे। लेह के इस इंजीनियर की पहचान क्लाइमेटचेंज एक्टिविस्ट के रूप में भी है। सोनम को शुक्रवार को लेह में हिंसा के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर सरकार ने एनएसए यानी रासुका लगाया। इसका अर्थ यह है कि देश की सुरक्षा को उनसे खतरा है, तभी इस कानून को उनके ऊपर तामील किया गया है।