सूत्रों से मिली जानकारी से सामने आया है कि महिला आरक्षण विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार की शाम मंजूरी दे दी है। अब इस विधेयक को संसद के विशेष सत्र में पेश किया जाएगा। संसद से पास होने के बाद यह कानून का रूप लेगा। 

माना जा रहा है कि इस विधेयक के जरिये सरकार लोकसभा और राज्य सभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण को सुनिश्चित करेगी। करीब डेढ़ घंठे चली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समेत विभिन्न मंत्री मौजूद रहे। मंगलवार को यह विधेयक संसद में पेश किया जा सकता है।