सुनीता पोट्टम
बीजापुर पुलिस ने जब पोट्टम को घर से खींचकर ले जाने लगी तो पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) की उनकी सहयोगी श्रेया खेमानी वहां पहुंच चुकी थी। श्रेया ने कहा कि मैंने बार-बार पुलिस वालों से गिरफ्तारी की वजह पूछी लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी का कारण बताने से इनकार कर दिया। जब उनसे वारंट या नोटिस मांगा गया तो डीएसपी गरिमा दादर ने अपने साथ लाई गई फाइल की ओर इशारा कर दिया। श्रेया खेमानी ने खुद देखा कि पुलिस सुनीता पोट्टम को जिस वाहन में ले गई, उस पर नंबर प्लेट तक नहीं थी।