बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने "तकनीकी कारणों" का हवाला देते हुए सोमवार को अभिनेता सनी देओल के मुंबई के जुहू स्थित बंगले की ई-नीलामी पर अपना नोटिस वापस ले लिया। अभिनेता कथित तौर पर 56 करोड़ रुपये का ऋण चुकाने में विफल रहे, इसलिए बैंक ने नोटिस अखबार में छपवा दिया था।