भारत के चीफ जस्टिस यूयू ललित
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 1 सितंबर 2022 तक सुप्रीम कोर्ट में 70.310 मामले लंबित थे। इनमें विविध और रेगुलर दोनों ही मामले शामिल हैं। जिस तरह से सीजेआई ललित काम कर रहे हैं, उस हिसाब से वो रिटायर होने से पहले करीब 12500 मामलों का निपटारा करा देंगे। अगर यह आंकड़ा सच साबित हुआ तो सुप्रीम कोर्ट पर काफी बड़ा बोझ कम होगा।
पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि लिस्टिंग और अन्य चीजों सहित हर चीज के बारे में बहुत सी बातें कही गई हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि यह सच है कि हमने यह नई शैली, लिस्टिंग का एक नया तरीका अपनाया है। स्वाभाविक रूप से कुछ समस्याएं हैं। जो कुछ भी रिपोर्ट किया गया है वह सही स्थिति नहीं है। हम सभी जज पूरी तरह से एक ही पेज पर हैं।