हरिद्वार में 'धर्म संसद' में किए गए नरसंहार के खुले आह्वान और नफरत वाली भाषा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी। 17-19 दिसंबर को आयोजित धार्मिक सभा में विभिन्न 'धर्मगुरुओं' ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ हथियारों के इस्तेमाल का आह्वान करते हुए अपमानजनक भाषण दिए थे।