भारत के सुप्रीम कोर्ट में अहम मामलों की सुनवाइयों का अब सीधा प्रसारण कोई भी देख सकता है। यानी सुनवाई में क्या दलीलें दी गईं और किन गवाहों या बातों को माना गया, फ़ैसले का आधार क्या रहा, यानी ये सबकुछ अब कोई भी देख और सुन सकता है।
ऐतिहासिक: सुप्रीम कोर्ट की अहम सुनवाइयों को लाइव देखें
- देश
- |
- 27 Sep, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इतिहास में पहली बार सुनवाई का सीधा प्रसारण किया। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की कार्यवाही से इसकी शुरुआत हुई। जानिए, आप कैसे इसे देख सकते हैं।

शीर्ष अदालत में आज संवैधानिक क़ानून के महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए तीन संविधान पीठ हैं। एक तो सीजेआई के नेतृत्व वाली संविधान पीठ थी। दूसरी न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ। इसने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा दायर कई याचिकाओं पर महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी। और तीसरी जस्टिस एसके कौल वाली पीठ।