भारत के सुप्रीम कोर्ट में अहम मामलों की सुनवाइयों का अब सीधा प्रसारण कोई भी देख सकता है। यानी सुनवाई में क्या दलीलें दी गईं और किन गवाहों या बातों को माना गया, फ़ैसले का आधार क्या रहा, यानी ये सबकुछ अब कोई भी देख और सुन सकता है।