जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द बहाल होगा और अगले साल के आख़िर तक चुनाव भी होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यह फ़ैसला दिया है। शीर्ष अदालत ने भारतीय चुनाव आयोग को अगले साल 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्देश दिया।
जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल हो, सितंबर 2024 तक चुनाव होंः SC
- देश
- |
- 11 Dec, 2023
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला देते हुए इसके राज्य के दर्जे और चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं। जानिए इसने क्या कहा।

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फ़ैसले के दौरान आया। इसने कहा है कि 2019 में अनुच्छेद 370 को ख़त्म करने का फ़ैसला संवैधानिक था। इसने यह भी कहा कि यह अस्थायी प्रावधान है और राष्ट्रपति इसे रद्द कर सकते हैं। इसके साथ ही इसने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल करने के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए।