सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की चार धाम सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है। अब इस परियोजना के तहत उत्तराखंड के गढ़वाल इलाक़े में सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि इस इलाक़े में सड़कों को चौड़ा किया जाना रणनीतिक रूप से ज़रूरी है।
चार धाम सड़क परियोजना को सुप्रीम कोर्ट की हां, चौड़ी होंगी सड़कें
- देश
- |
- 14 Dec, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की चार धाम सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है। केंद्र ने कहा था कि चीन सीमा के दूसरी ओर हैलीपैड और इमारतें बना रहा है और इसे देखते हुए रक्षा सामानों को ले जाने के लिए चौड़ी सड़कों की ज़रूरत है।

अदालत ने मंगलवार को कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को हल किया जाना चाहिए। अदालत ने कहा कि सीमाओं पर जवानों और सुरक्षा उपकरणों को लाने-ले जाना बेहद ज़रूरी है क्योंकि बीते दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चुनौतियां पैदा हुई हैं।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने कहा कि सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा बलों की ज़रूरतों को पूरा किया जाना चाहिए और साथ ही हाईवे भी ज़रूरी हैं क्योंकि इनकी रणनीतिक अहमियत है।