loader

हेट स्पीच: सुप्रीम कोर्ट पहले भी कर चुका है टीवी एंकर्स पर टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच के मामले में टीवी न्यूज़ एंकर्स के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है। लेकिन ऐसा नहीं है कि यह टिप्पणी पहली बार की गई है। बीते कुछ महीनों में सुप्रीम कोर्ट हेट स्पीच को लेकर सख्त रूख दिखा चुका है और कई बार टीवी एंकर्स पर टिप्पणी कर चुका है। 

पहले पढ़िए कि शुक्रवार को हेट स्पीच के मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टीवी एंकर्स को लेकर क्या कहा। 

अदालत ने कहा कि अगर टीवी न्यूज एंकर हेट स्पीच की समस्या का हिस्सा हैं तो उन्हें ऑफ एयर क्यों नहीं किया जा सकता। अदालत ने कहा कि लाइव डिबेट के दौरान कई बार एंकर हेट स्पीच का हिस्सा बन जाते हैं क्योंकि या तो वह पैनल में बैठे किसी शख्स की आवाज को म्यूट कर देते हैं या उन्हें उनका पक्ष रखने की अनुमति नहीं देते हैं। 

ताज़ा ख़बरें

अदालत ने कहा, “किसी लाइव प्रोग्राम में कार्यक्रम के निष्पक्ष होने का जिम्मा एंकर के पास होता है और अगर एंकर निष्पक्ष नहीं है तो वह दूसरे लोगों को म्यूट करके या उनसे सवाल न पूछ कर उनका पक्ष नहीं आने देता और ऐसा करना पक्षपात है।”

अदालत ने कहा, “मीडिया के लोगों को यह समझना चाहिए कि वे बेहद अहम जगह पर बैठे हैं और उनकी बातों का समाज पर असर पड़ता है।” 

पिछले साल सितंबर में हेट स्पीच के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि टीवी पर, अभद्र भाषा को रोकना एंकरों का कर्तव्य है। टीवी एंकरों की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि उनके शो में अभद्र भाषा की बाढ़ न आए। मुख्यधारा के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर सामग्री काफी हद तक अनियंत्रित है। अदालत ने इस बात पर हैरानी जताई थी कि केंद्र सरकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में फैलाई जाने वाली नफरत पर मूकदर्शक बनी हुई है। 

Supreme Court On Hate Speech television anchors - Satya Hindi
सर्वोच्च न्यायालय ने टीवी एंकर्स की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा था, "एंकर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। हेट स्पीच या तो मुख्यधारा के टेलीविजन में होती है या यह सोशल मीडिया में होती है। जहां तक मुख्यधारा के टेलीविजन चैनल का सवाल है, वहां एंकर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जैसे ही आप किसी को हेट स्पीच करते हुए देखते हैं, वैसे ही एंकर का कर्तव्य बनता है कि वह उस व्यक्ति को आगे कुछ भी कहने के लिए अनुमति ना दे”।
जनवरी, 2021 में तत्कालीन चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा था कि  निष्पक्ष और सच्ची रिपोर्टिंग आम तौर पर कोई समस्या नहीं है। समस्या तब होती है जब टीवी शो को दूसरों को उत्तेजित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अदालत उस समय जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाओं में आरोप लगाया गया था कि मीडिया के कुछ वर्गों ने तब्लीगी जमात वालों को कोविड ​​​​-19 फैलाने से जोड़कर महामारी को भी सांप्रदायिक बना दिया था।
देश से और खबरें

आज के वक्त में जब यूट्यूब, फेसबुक या अन्य प्लेटफार्म के जरिए एक देश की खबरों को दुनिया के किसी भी कोने तक देखा-सुना जा सकता है, ऐसे में टेलीविजन पर होने वाली डिबेट पर हेट स्पीच ना हो, इसे तय किया जाना बहुत जरूरी है। 

सुप्रीम कोर्ट इसे लेकर कई बार चिंता जता चुका है लेकिन यह देखना होगा कि सरकार हेट स्पीच में शामिल टीवी न्यूज़ एंकर और चैनलों के खिलाफ कब सख्त कार्रवाई करेगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें