सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर अब पाँच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ सुनवाई करेगी। सीजेआई के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने निर्देश दिया कि 18 अप्रैल से होने वाली इस सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट और यू-ट्यूब पर होगी।
समलैंगिक विवाह पर 18 अप्रैल से सुनवाई करेगी संविधान पीठ
- देश
- |
- 14 Mar, 2023
समलैंगिक विवाह के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं पर आख़िरी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ को क्यों सौंपी गई? जानिए, सुप्रीम कोर्ट ने आज क्या तर्क दिया।

सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला तब आया है जब एक दिन पहले ही केंद्र ने याचिकाओं का विरोध किया है। उसने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 'भारतीय वैधानिक और व्यक्तिगत कानून में विवाह की क़ानूनी समझ है कि केवल एक पुरुष और महिला के बीच विवाह हो'। इसने यह भी कहा है कि इसमें कोई भी हस्तक्षेप व्यक्तिगत क़ानूनों के नाजुक संतुलन में पूरी तरह से तबाही मचाएगा।