जीव-जंतुओं से मेरा बचपन से ही असाधारण किस्म का लगाव रहा है। पेड़ से गिरा गिलहरी का बच्चा, खरगोश, कछुआ और बिल्लियां। ये सब कभी ना कभी मेरे बचपन के पालूत रहे हैं। स्ट्रे डॉग के साथ श्वान साहचर्य प्रारंभ हुआ और लेब्राडोर तक पहुंचा।
डॉग लवर्स, पड़ोस के प्यारे पपी के साथ-साथ रेबीज़ पीड़ित मरीज़ों का भी सोचिए
- देश
- |
- |
- 23 Aug, 2025

सुप्रीम कोर्ट परिसर में डॉग दिखने की तस्वीर हाल ही में वायरल हो गई थी।
Stray Dogs Supreme Court Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर जो फैसला सुनाया है, उसमें खासतौर से कहा है कि आक्रामक और रेबीज़ वाले कुत्तों का सही तरीके से इलाज किया जाए। अदालत के पिछले फैसले को याद करिए और इस फैसले को देखिए। हमें कुछ सोचना तो चाहिए।
राकेश कायस्थ युवा व्यंग्यकार हैं। उनका व्यंग्य संग्रह 'कोस-कोस शब्दकोश' बहुत चर्चित रहा। वह 'प्रजातंत्र के पकौड़े' नाम से एक व्यंग्य उपन्यास भी लिख चुके हैं।