जीव-जंतुओं से मेरा बचपन से ही असाधारण किस्म का लगाव रहा है। पेड़ से गिरा गिलहरी का बच्चा, खरगोश, कछुआ और बिल्लियां। ये सब कभी ना कभी मेरे बचपन के पालूत रहे हैं। स्ट्रे डॉग के साथ श्वान साहचर्य प्रारंभ हुआ और लेब्राडोर तक पहुंचा।