लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के सात सदस्यों का निलंबन वापस ले लिया है। उन्होंने इन सदस्यों को बीते हफ़्ते दिल्ली दंगों के मुद्दे पर शोरगुल करने और सदन में दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया था। ये सदस्य हैं, गौरव गोगोई, टी. एन. प्रथपन, डीन कोरियाकोस, बेनी बेहनम मणिकम टैगोर, राजमोहन उन्नीथन और गुरजीत सिंह औजला।