फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीक़ी की मौत को लेकर चरमपंथी संगठन तालिबान की ओर से नया बयान सामने आया है। तालिबान ने कहा है कि दानिश क्रास फ़ायरिंग में मारे गए और यह उनकी ग़लती थी कि उन्होंने तालिबान से संपर्क नहीं किया।
दानिश ने हमसे बात क्यों नहीं की, क्रास फ़ायरिंग में हुई मौत: तालिबान
- देश
- |
- 14 Aug, 2021
दानिश सिद्दीक़ी के शरीर को क्षत-विक्षत करने की भी ख़बर आई थी लेकिन तालिबान के प्रवक़्ता ने इससे इनकार किया और कहा कि उनकी ओर से शव को क्षत-विक्षत नहीं किया गया।

एनडीटीवी के साथ बातचीत में तालिबान के प्रवक्ता मुहम्मद सोहेल शाहीन ने कहा, “आप यह नहीं कह सकते कि उसे हमारे लड़ाकों ने मारा। उसने हमारे साथ संपर्क क्यों नहीं कायम किया। हमने पत्रकारों के लिए कई बार इस बात का एलान किया था कि जब वे यहां आएं, हमसे ज़रूर संपर्क कर लें और हम आपको सुरक्षा देंगे।”
शाहीन ने कहा, “लेकिन दानिश काबुल के सुरक्षा बलों के बेड़े के साथ चले गए। इस बात का पता करना मुश्किल था कि वे सुरक्षा बलों के लोग हैं, सिपाही हैं या उनके बीच पत्रकार भी हैं।” प्रवक्ता ने कहा कि दानिश की मौत क्रास फ़ायरिंग में हुई है, इसलिए इस बात का पता नहीं है कि वह किसकी फ़ायरिंग में मारे गए।