एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ शनिवार को जेल से रिहा हो गईं। उनको कथित तौर पर गुजरात दंगों से संबंधित सबूत गढ़ने के आरोप में 25 जून को गिरफ्तार किया गया था और वह 26 जून से जेल में बंद थीं। 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक दिन पहले ही शुक्रवार को अंतरिम जमानत दी गई थी।
दो महीने बाद जेल से रिहा हुईं तीस्ता सीतलवाड़
- देश
- |
- 3 Sep, 2022
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को जेल से रिहा होने में इतने दिन क्यों लगे? जानिए किन वजहों से उनको जेल भेजा गया था।

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस यूयू ललित की बेंच ने शुक्रवार को सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर फ़ैसला दिया था। जमानत को लेकर अदालत ने गुरुवार को ही संकेत दे दिया था कि गुजरात पुलिस की बातों में इस गिरफ्तारी को लेकर बहुत दम नहीं है, इसलिए क्यों न तीस्ता को जमानत दे दी जाए।