तेजस्वी यादव अब कथित जमीन के बदले नौकरी घाटाला मामले में सीबीआई जाँच में शामिल होंगे। इस पूछताछ के दौरान सीबीआई उन्हें गिरफ़्तार नहीं करेगी। तेजस्वी के वकील ने आज अदालत को बताया कि वह 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आश्वासन दिया कि वह उन्हें इस महीने गिरफ्तार नहीं करेगी।
गिरफ्तारी नहीं करने के भरोसे पर 25 को CBI के सामने पेश होंगे तेजस्वी
- देश
- |
- 16 Mar, 2023
कथित जमीन के बदले नौकरी घाटाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने अब तक क्यों पेश नहीं हुए। जानिए, उन्होंने सीबीआई पूछताछ को लेकर अदालत में अब क्या कहा है।

रिपोर्ट के अनुसार आरजेडी नेता दिल्ली में सीबीआई के मुख्यालय में उसकी जांच में शामिल होंगे। तेजस्वी ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उन्हें दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय में तलब करने और बिहार में उनसे पूछताछ नहीं करने के सीबीआई के फ़ैसले को चुनौती दी थी।