तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। राव ने कहा है कि लोगों की जान बचाने के लिये ऐसा करना बेहद ज़रूरी है। देशव्यापी लॉकडाउन की समय सीमा 14 अप्रैल तक है।
तेलंगाना के सीएम ने की पीएम मोदी से अपील, बोले - आगे भी जारी रहे लॉकडाउन
- देश
- |
- 7 Apr, 2020
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख ने कहा कि देश की बेहद ख़राब स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए कोरोना वायरस को फैलने से रोक पाना बेहद मुश्किल होगा। राव ने कहा, ‘हम आर्थिक दिक्कतों से उबर सकते हैं लेकिन हम जिंदगियों को वापस नहीं ला सकते।’ राव ने कहा कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग में लॉकडाउन ही एकमात्र हथियार है।