भारतीय चुनाव व्यवस्था पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा मंगलवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा 614.6 करोड़ रुपये चंदे में मिले, दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है जिसे 95.4 करोड़ रुपये चंदे में मिले। पिछले वित्त वर्ष में राष्ट्रीय दलों को 7,141 चंदों से 780.77 करोड़ रुपये हासिल हुए।