तीन साल पहले रात आठ बजे नोटबंदी के एलान के समय मोदी ने चार बड़े टार्गेट तय किये थे। क्या ये चारों लक्ष्य सरकार पाने में कामयाब रही? अर्थव्यवस्था पर इसका कितना ख़राब असर पड़ा? सत्य हिंदी पर देखिए शैलेश की रिपोर्ट।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक