कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली शराब और मांस की दुकानों को यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में बंद करा दिया गया है। कोरोना की वजह से कांवड़ यात्रा दो वर्षों बाद शुरू हुई है, इसलिए इस बार बहुत एहतियात और इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ यात्रा गुरुवार से शुरू हुई है।गृह मंत्रालय (एमएचए) ने राज्य सरकारों को कट्टरपंथी तत्वों से खतरे का हवाला देते हुए कांवड़ियों की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है।