अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीजा पर 1 लाख डॉलर यानी 88-90 लाख रुपये की भारी-भरकम वार्षिक फीस लागू करने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने मोदी को 'कमजोर प्रधानमंत्री' करार देते हुए उनकी विदेश नीति को नाकाम बताया और कहा कि यह भारत के हितों की रक्षा करने में असफल रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेताओं ने भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। ट्रंप का यह क़दम भारतीय तकनीकी कर्मचारियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा, क्योंकि 2024 में 71% H-1B वीजा धारक भारतीय थे।