ट्विटर और भारत सरकार के बीच लंबे समय तक चली तनातनी के बाद अब जब सबकुछ ठीक होता नज़र आ रहा है तब ट्विटर इंडिया के मौजूदा प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को अमेरिका में नई ज़िम्मेदारी दी गई है। यानी उन्हें भारत में ज़िम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। हाल में सरकार से खींचतान के बीच मनीष के ख़िलाफ़ एक के बाद एक कई एफ़आईआर दर्ज की गई थी।
अब सरकार से तनातनी 'नहीं' तो ट्विटर इंडिया प्रमुख यूएस क्यों भेजे गए?
- देश
- |
- 13 Aug, 2021
ट्विटर और भारत सरकार के बीच जब तनातनी कम होता दिख रहा है तो ट्विटर इंडिया के मौजूदा प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को अमेरिका में नई ज़िम्मेदारी क्यों दी गई है?

ट्विटर का यह ताज़ा फ़ैसला तब आया है जब इसी हफ़्ते मंगलवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि ट्विटर अब आईटी नियमों 2021 का अनुपालन कर रहा है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने अदालत को बताया था कि बेहतर होगा कि हमारा हलफनामा ऑन रिकॉर्ड आ जाए। केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को यह भी बताया कि पिछले सप्ताह पूर्णकालिक मुख्य अनुपालन अधिकारी के साथ साथ रेजिडेंट ग्रीवांस अफसर और एक नोडल संपर्क अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। फ़रवरी में नियमों की घोषणा के बाद पहली बार ट्विटर द्वारा नियुक्तियां की गई हैं। इसने पहले पदों को भरने के लिए अंतरिम व्यवस्था की थी और तीसरे पक्ष के ठेकेदार के माध्यम से अधिकारियों को लगाया था।