ट्विटर को लेकर इसके पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के एक बयान से भारत में फिर से हंगामा मच गया है। डोर्सी ने आरोप लगाया है कि कुछ ट्विटर खातों और ट्वीट को हटाए जाने को लेकर मोदी सरकार ट्विटर पर दबाव डाल रही थी। इस पर कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष ने जोरदार हमला किया। डोर्सी का बयान मुद्दा बना तो सरकार ने जैक डोर्सी के बयान को सफेद झूठ क़रार दे दिया। तो सवाल है कि क्या सच में जैक डोर्सी झूठ बोल रहे हैं? या फिर सरकार?