प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी की आईटी सेल को कड़ी चुनौती मिली और मोदी की छवि चमकाने में जुटे लोगों को भी। 'राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस', 'मोदी रोज़गार दो' और 'जुमला दिवस' जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे। इन हैशटैग का इस्तेमाल करने वालों में अधिकतर युवा शामिल थे। कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों ने भी ट्वीट किया। युवाओं ने रोज़गार मांगे। रिकॉर्ड बेरोज़ग़ारी की बात की। प्रधानमंत्री मोदी के ही रोज़ग़ार देने के वादे को याद दिलाया। उनके बयान वाले वीडियो पोस्ट की। मोदी के पकोड़े तलने वाले बयान पर तंज कसे। डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की बढ़ती क़ीमतों का ज़िक्र किया। इसके उलट बीजेपी समर्थकों ने 'हैप्पी बर्थडे मोदीजी' ट्रेंड कराकर प्रधानमंत्री के कार्यों का गुणगान किया और उनकी छवि चमकाने की कोशिश की।
मोदी के जन्मदिन पर क्यों ट्रेंड कर रहा 'बेरोज़गार दिवस', 'जुमला दिवस'?
- देश
- |
- 17 Sep, 2021
बीजेपी जहाँ प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर छवि चमकाने में जुटी है वहीं, युवा रोज़ग़ार मांग रहे हैं और बेरोज़ग़ारी दिवस मना रहे हैं। युवा हल्ला बोल आंदोलन 'जुमला दिवस' मना रहा है। आख़िर वे ऐसा क्यों कर रहे हैं?

फ़ाइल फ़ोटो
वैसे, युवाओं के सोशल मीडिया पर अभियान से पहले ही बीजेपी ने बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 'छवि चमकाने' का अभियान शुरू कर दिया था।