उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' कानूनी पचड़े में फंस गई है। एक तरफ दिल्ली हाईकोर्ट में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की याचिका पर सुनवाई हो रही है। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में भी फिल्म पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई। एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जावेद ज़मानत पर बाहर हैं और उनकी रिहाई को चुनौती देने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही लंबित है।