सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 22 सितंबर दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा और शिफा उर रहमान की जमानत याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 7 अक्टूबर की तारीख दी है। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (खालिद के लिए), एएम सिंघवी (फातिमा के लिए), सिद्धार्थ दवे (इमाम के लिए), सिद्धार्थ अग्रवाल आदि पेश हुए।
उमर, शरजील ज़मानत केसः दिल्ली पुलिस को नोटिस, अगली तारीख 7 अक्टूबर
- देश
- |
- |
- 22 Sep, 2025
Umar Khalid Sharjeel Imam Bail Case: दिल्ली दंगों में आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की ज़मानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। इस मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।
उमर खालिद और शरजील इमाम व अन्य के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में तारीख मिली