सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर और गुलफिशा फातिमा की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई 19 सितंबर तक टाल दी है। यह निर्देश गुरुवार को जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने दिया, क्योंकि मामले की फाइलें देर रात प्राप्त हुई थीं। इन सभी पर दिल्ली दंगों की कथित साजिश का आरोप है। इस केस में इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में कई तारीखें मिली थीं और अंत में याचिका खारिज कर दी गई।