सुप्रीम कोर्ट ने 5 नवंबर मंगलवार को यूपी मदरसा एक्ट को सही ठहराया। भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के तीन-जजों की बेंच ने मंगलवार को 2004 के उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ मदरसा शिक्षा अधिनियम की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा। इस एक्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।
यूपी मदरसा एक्टः सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट को बरकरार रखा, हाईकोर्ट का आदेश खारिज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस एक्ट को रद्द कर दिया था। यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपी में मदरसों के खिलाफ एक अभियान छेड़ दिया था। कुछ नदवां, दारुल उलूम देवबंद जैसे नामी मदरसों के खिलाफ योगी सरकार ने जांच कराई। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद योगी सरकार मदरसों के खिलाफ अपनी कार्रवाई पर लगाम लगाएगी।

यूपी का एक मदरसा। फाइल फोटो।